Quran Apps in many lanuages:

Surah Al-Alaq Translated in Hindi

اقْرَأْ بِاسْمِ رَبِّكَ الَّذِي خَلَقَ
(ऐ रसूल) अपने परवरदिगार का नाम लेकर पढ़ो जिसने हर (चीज़ को) पैदा किया
خَلَقَ الْإِنْسَانَ مِنْ عَلَقٍ
उस ने इन्सान को जमे हुए ख़ून से पैदा किया पढ़ो
اقْرَأْ وَرَبُّكَ الْأَكْرَمُ
और तुम्हारा परवरदिगार बड़ा क़रीम है
الَّذِي عَلَّمَ بِالْقَلَمِ
जिसने क़लम के ज़रिए तालीम दी
عَلَّمَ الْإِنْسَانَ مَا لَمْ يَعْلَمْ
उसीने इन्सान को वह बातें बतायीं जिनको वह कुछ जानता ही न था
كَلَّا إِنَّ الْإِنْسَانَ لَيَطْغَىٰ
सुन रखो बेशक इन्सान जो अपने को ग़नी देखता है
أَنْ رَآهُ اسْتَغْنَىٰ
तो सरकश हो जाता है
إِنَّ إِلَىٰ رَبِّكَ الرُّجْعَىٰ
बेशक तुम्हारे परवरदिगार की तरफ (सबको) पलटना है
أَرَأَيْتَ الَّذِي يَنْهَىٰ
भला तुमने उस शख़्श को भी देखा
عَبْدًا إِذَا صَلَّىٰ
जो एक बन्दे को जब वह नमाज़ पढ़ता है तो वह रोकता है
Load More