Quran Apps in many lanuages:

Surah Al-Lail Translated in Hindi

وَاللَّيْلِ إِذَا يَغْشَىٰ
रात की क़सम जब (सूरज को) छिपा ले
وَالنَّهَارِ إِذَا تَجَلَّىٰ
और दिन की क़सम जब ख़ूब रौशन हो
وَمَا خَلَقَ الذَّكَرَ وَالْأُنْثَىٰ
और उस (ज़ात) की जिसने नर व मादा को पैदा किया
إِنَّ سَعْيَكُمْ لَشَتَّىٰ
कि बेशक तुम्हारी कोशिश तरह तरह की है
فَأَمَّا مَنْ أَعْطَىٰ وَاتَّقَىٰ
तो जिसने सख़ावत की और अच्छी बात (इस्लाम) की तस्दीक़ की
وَصَدَّقَ بِالْحُسْنَىٰ
तो हम उसके लिए राहत व आसानी
فَسَنُيَسِّرُهُ لِلْيُسْرَىٰ
(जन्नत) के असबाब मुहय्या कर देंगे
وَأَمَّا مَنْ بَخِلَ وَاسْتَغْنَىٰ
और जिसने बुख्ल किया, और बेपरवाई की
وَكَذَّبَ بِالْحُسْنَىٰ
और अच्छी बात को झुठलाया
فَسَنُيَسِّرُهُ لِلْعُسْرَىٰ
तो हम उसे सख्ती (जहन्नुम) में पहुँचा देंगे,
Load More